देश में अब आप किसी भी कंपनी का वाई-फाई हॉट स्पॉट इस्तेमाल कर पाएंगे भले ही आपने किसी भी कंपनी का कनेक्शन ले रखा हो। दूरसंचार विभाग अगले हफ्ते ऐसी व्यवस्था को मंजूरी देने जा रहा है। इसके बाद एक ही यूजर पासवर्ड के जरिए देश में किसी भी जगह किसी भी कंपनी के नेटवर्क पर इंटरनेट की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकेगा। सूत्रों के अनुसार, 16 जुलाई को डिजिटल दूरसंचार आयोग की बैठक होनी है। उस बैठक में दूरसंचार कंपनियों के लाइसेंस की शर्तों में इन नए बदलावों को शामिल करने को लेकर हरी झंडी दी जा सकती है।
आयोग की मंजूरी के बाद एक टेलीकॉम कंपनी के लिए दूसरी कंपनी के ग्राहकों को अपना वाई-फाई हॉट स्पॉट इस्तेमाल करने की इजाजत देना संभव हो जाएगा। नई व्यवस्था में ग्राहक को पहली बार दूसरे नेटवर्क के वाई फाई का इस्तेमाल करने के दौरान अपनी पूरी जानकारी देनी होगी। फिर वो कहीं भी अपने नेटवर्क के अलावा दूसरे नेटवर्क का इस्तेमाल कर पाएगा।