भोपाल। राजधानी के छोलामदिर थाना इलाके मे रेल्वे कर्मचारी द्वारा परिचित यूवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया गया है की आरोपी ने छह माह पहले पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया था, उस समय पीडीता आरोपी की धमकी के मारे खामोश रही। इसके बाद बीते दिनो मे आरोपी ने फिर उसे धमकाकर अपनी हवस का शिकार बनाया था, ओर वो उसके घर पर भी पहुचेकर उसे जर्बदस्ती अपने साथ ले जाने लगा जिसके बाद पीडीता ने घटना की जानकारी परिजनो को दी। इसके बाद परिवार वालो के साथ थाने पहुची यूवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रेल्वे कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। मामले मे पुलिस के अनुसार मूल रुप से गंजबासौदा की रहने वाली 23 वर्षीय यूवती ने परिवार वालो के साथ थाने आकर शिकायती आवेदन देते हुए बताया की वो कॉलेज छात्रा है, बीते करीब छह माह पहले वो अशोका गार्डन इलाके मे स्थित कोचिंग मे पढ रही थी। पढाई के दोरान वो रोजाना ट्रैन से अप डाउन करती थी। यूवती का कहना है की सफर के दोरान ही उसकी आरोपी रेल्वे कर्मचारी कंचन विश्वकर्मा से जान पहचान हो गई जो जल्द ही दोस्ती मे बदल गई। पीडीता का आरोप है की छह माह पहले आरोपी कंचन उसे घुमाने के बहाने अयोघ्या नगर इलाके मे ले गया ओर वहॉ बने तिरुपति अभिनव होम्स मे रवि नामक यूवक के घर ले जाकर उसके साथ बलपुर्वक ज्यादती कर डाली। दुष्कर्म के बाद आरोपी ने छात्रा को घटना के बारे मे किसी को भी बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देने के साथ ही उसे बदनाम करने की धमकी देते हुए उसे भगा दिया। डर ओर परिवार की बदनामी के कारण पीडीता ने घटना के बारे मे किसी को नही बताया। आरोप है की इसके बाद आरोपी ने उसे बदनाम करने की धमकी देकर यूवती कई बाद अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके बाद छात्रा ने कई दिनो से पढाई करने के लिये राजधानी आना छोड दिया। इसके बाद बीती 13 जुलाई को आरोपी कंचन पीडीता के घर जा पहुचा ओर उसका हाथ पकडकर जर्बदस्ती उसे अपने साथ ले जाने लगा। पीडीता ने शोर मचाया जिसकी आवाज सुनकर उसकी भाभी वहॉ आ गई, जिसके बाद आरोपी वहॉ से फरार हो गया। परेशान होकर पीडीता ने सारी घटना अपने परिजनो को बताई। इसके बार परिजन उसे लेकर थाने पहुचे ओर पुलिस को शिकायत की। शिकायत की जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी कंचन विश्वकर्मा के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य धाराओ के तहत मामला दर्जकर उसकी गिरफ्तार के प्रयास शुरु कर दिये है।