15 बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज देगा फैसला
नई दिल्ली, बेंगलुरु । कर्नाटक में मचे राजनीतिक घमासान का पटाक्षेप बुधवार को हो जाएगा। विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे चुके 15 बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई पूरी हो गई।कोर्ट बुधवार सुबह 10.30 बजे नया आदेश पारित करेगा। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार की ओर से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से यथास्थिति बनाए रखने के आदेश को बदलने की मांग की। सिंघवी ने कहा कि आप पिछले आदेश में संशोधन करें ताकि स्पीकर इस्तीफे और अयोग्यता पर फैसला ले पाएं।
यह है कर्नाटक का नाटक
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार है। यहां दोनों दलों के 16 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। इस्तीफे पर स्पीकर ने फैसला नहीं लिया। इसके बाद 15 बागी विधायक स्पीकर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।
कर्नाटक-गोवा संकट से कांग्रेस सरकार चौकस
नाथ ने आज फिर बुलाई विधायकों की बैठक
भोपाल। कर्नाटक में सत्तारूढ़ जदएस-कांग्रेस गठबंधन के एक दर्जन से अधिक विधायकों के इस्तीफे से उत्पन्न संकट एवं गोवा में 10 कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल होने के मद्देनजर मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार चौकस है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा द्वारा उनकी सरकार को गिराने की आशंकाओं के बीच बुधवार रात 8 बजे फिर कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई है। बैठक में सपा, बसपा एवं निर्दलीय बैठक भी शामिल होंगे। इससे पहले, कमलनाथ ने अपनी पार्टी कांग्रेस सहित सपा, बसपा एवं निर्दलीय विधायकों से विधानसभा के मौजूदा सत्र में सदन की कार्यवाही के दौरान हमेशा मौजूद रहने के निर्देश दिए थे। भाजपा द्वारा सरकार के खिलाफ निर्मित किए जा रहे राजनीतिक भ्रम के बीच 11 दिन में कांग्रेस विधायक दल की यह तीसरी बैठक हो रही है। इससे पहले 7 जुलाई एवं 11 जुलाई को बैठक और डिनर हो चुकी है। कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दल की 11 जुलाई की रात हुई बैठक में सभी विधायकों को साफ-साफ कहा था कि वे सभी इस मानसून सत्र में सदन में हमेशा उपस्थित रहें।
सरकार गिरा दे ऐसा कोई माई का लाल नहीं : अकील
कमल नाथ मंत्री आरिफ अकील ने दावा किया कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को हिलाने वाला कोई माई का लाल पैदा ही नहीं हुआ है। अगर किसी ने ज्यादा गड़बड़ की तो हम बीजेपी के तीन टुकड़े कर देंगे।
पांच साल चलेगी सरकार : सिंह
मंत्री गोविन्द सिंह ने कहा कि आरिफ हमारे लीडर, वो सही बोल रहे हैं, कमलनाथ सरकार पूरे 5 साल चलेगी।