घटना आलीराजपुर जिले के ग्राम कोसदुना-देसिंगपुर की
भोपाल । आलीराजपुर जिले के जोबट वन क्षेत्र के ग्राम कोसदुना-देसिंगपुर के ग्रामीणें पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया। इस हमले में छह लोग घायल हो गए। दो दिन पहले उदयगढ़ क्षेत्र में भी एक तेंदुए ने आतंक मचाया था। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के साथ पुलिस विभाग और ग्रामवासियों ने करीब दो घंटे तक घेरकर कर रखा, मगर एक बार फिर वन विभाग की सुस्ती सामने आई। जब वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक तेंदुआ जंगल में भाग निकला। जानकारी के अनुसार ग्राम देसिंगपुर में तेंदुए ने एक के बाद एक छह लोगों पर हमला कर दिया। सबसे पहले सरिता थानसिंह (5) पर उस वक्त हमला किया, जब वह घर के सामने लगी सब्जी तोड़ने गई। अचानक हुए हमले से सरिता एकदम चीखते हुए भागी तो उसकी चीख सुनकर तेंदुआ भी वहां से भागने लगा।
इसी दौरान पशु चराने जा रहे मंजुला पिता रामसिंग (10), बबलू पिता रमेश (12), रामसिंह पिता नाहला (45) और वेरसिंह पिता नाहला (60) पर हमला कर घायल कर दिया। उसी दौरान खेत की जा रहे मेहबु पिता गमरिया (65) भी उसके सामने पड़ गया और मेहबु ने उसे भगाने के लिए जैसे ही फालिया दिखाया तो तेंदुए ने भी उस पर हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद वन विभाग का अमला जंगलों में पहुंचा और खूंखार तेंदुए की तलाश की। तब ग्राम के जोबट-बोरी मार्ग के किनारे लगी झाड़ियों में उसकी उपस्थिति दर्ज की गई। उसी दौरान एसडीओ व डीएफओ गोपाल कछावा भी घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। हालांकि इस दौरान संसाधनों के अभाव में तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका और सभी को चकमा देते हुए वह जंगल में भाग निकला। ग्रामीण की माने तो वन विभाग की टीम तेंदुए को देखती रही, मगर पकड़ने की हिम्मतद नहीं जुटा पाई। दो घंटे तक सभी के सामने तेंदुआ झाड़ियों में आराम करता रहा, और वन विभाग की टीम उसे दूर से देखती रही।