मामला रिपोर्टर्स से झगडे का
मुंबई । बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की प्रेसवार्ता के दौरान बीते दिनों रिपोर्टर्स से हुई बहस को लेकर सिंगर सोना महापात्रा ने खरी-खोटी सुनाई है। बता दें कि रिपोर्टर्स से विवाद के बाद उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है।इस घटना के बाद कई पत्रकारों ने ऐक्ट्रेस को बायकॉट करने का फैसला लिया है। अब सोना महापात्रा ने भी उनकी खूब लताड़ लगाई है। सोना ने ऐक्ट्रेस को एक के बाद एक ट्वीट्स में जमकर खरी-खोटी सुनाई है। सोना ने लिखा, ‘जब कोई महिला संघर्ष करती है और अत्याचार करने वाले पावर स्ट्रक्चर से जीत जाती है, तो इससे खुशी की बात और कुछ नहीं हो सकती है। लेकिन अगर वह उन्हीं की तरह ‘मॉनस्टर’ बन जाए जिनसे वह लड़ी थी और अपने साथ हुए अन्याय से सिर्फ बुराई ही सीखे तो यह त्रासदी है। उम्मीद है कि आप जल्दी ठीक हो जाएंगी।’ उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं के प्रफेशनल सीढ़ियां चढ़ने से और अपने मेल कलीग्स के बराबर जगह बनाने से बराबरी का वातावरण बनेगा।’सोना ने आगे कहा कि बराबरी के लिए लड़ने का मतलब यह नहीं होता है कि महिलाएं पुरुष की तरह बनें या इसका उल्टा हो।