लंदन । आईसीसी वल्र्ड कप-2019 के चैम्पियन (इंग्लैंड) और रनरअप (न्यूजीलैंड) टीम के खिलाडिय़ों ने ताजा वनडे रैंकिंग में धमाल मचाया है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है, जबकि इंग्लैंड के जेसन रॉय पहली बार शीर्ष-10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। गेंदबाजों में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स छह स्थान आगे बढ़कर 7वें पर आ गए हैं जो उनके करियर की अभी तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। वहीं, न्यूजीलैंड के मैट हेनरी 5 स्थान की छलांग के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टीम रैंकिंग में इंग्लैंड ने भारत पर अपनी बढ़त को मजबूत कर लिया है। इंग्लैंड के अब 125 अंक हो गए हैं, जबकि भारत के 122 अंक हो गए हैं। गेंदबाजों में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को रैंकिंग में फायदा हुआ है. वह शीर्ष-30 में पहुंचने में सफल रहे हैं। इस वल्र्ड कप में उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए. 809 पॉइंट्स के साथ जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं।