पांच से सात रुपए प्रति किलो की तेजी
नई दिल्ली । दिल्ली में सब्जियों की कीमतें बढ़ने के बाद अब प्याज भी महंगा हो गया है। प्याज उत्पादक राज्यों में सूखे जैसी स्थिति को देखते हुए इन दिनों प्याज में अचानक पांच से सात रुपए प्रति किलो की तेजी के चलते रिटेल में इसके भाव 25 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। प्याज के महंगा होने का असर घर की रसोई पर भी पड़ने लगा है। हाल ही में आए सरकारी आंकड़ों के अनुसार एशिया में प्याज की सबसे बड़ी थोक मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में इसका थोक भाव 29 प्रतिशत बढ़कर 30 से 40 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है। पिछले साल इन्हीं दिनों वहां प्याज के भाव थोक में नौ रुपए प्रति किलो के आसपास थे। गौरतलब है कि दिल्ली में खुदरा प्याज का भाव 30 से 35 रुपए प्रति किलो पर चल रहा है। बरसात का मौसम शुरू होने के साथ ही शहर में हरी सब्जियों के भाव तेजी से बढ़े हैं। मौजूदा हालत यह है कि आलू को छोड़ कर प्याज समेत ज्यादातर हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं। कोई भी हरी सब्जी 25 से 30 रुपए किलो से कम नहीं है। आलू थोक और खुदरा मंडियों में 70 से 80 रुपए के पांच किलो मिल रहे हैं, लेकिन अन्य के भाव आंखों में आंसू ला रहे हैं। टमाटर खुदरा बाजार में 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। गोभी ने 100 का आंकड़ा छू लिया है। फ्रैंचबीन और शिमला मिर्च के भाव भी आसमान छू रहे हैं। ये दोनों ही 100 से 120 रुपए प्रति किलो है। परवल, करेला, भिंडी, लौकी, बैगन सहित अन्य हरी सब्जियों के भी भाव भी बढ़ गए हैं।