खूजा। मांझी आदिवासी समाज के लिए ग्राम पंडोखर मे मांझी समाज बाहुल्य क्षेत्र मे पूर्व पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया द्वारा मांझी समाज को बीते बर्ष २०१८ मे जगह जमीन आंवटित की कार्यवाही की थी इस संबघ मे पंडोखर के मांझी समाज के लोगो के साथ पुर्व राज्य मेत्री दर्जा प्राप्त श्रीमती प्रॢमला वाजपेयी तथा भाजपा मछुआरा प्रकोस्ठ अध्यक्ष मनीष मांझी ने ङ्क्षभड सांसद संध्या राय से ग्वालियर हाउस पर मुलाकात करते हुए आवेदन दिया गया जिसमे मांझी समाज के लोगो ने सांसद निधि से निषादराज भवन बनवाने की मांग की जिस पर सांसद संध्या राय ने अपने संज्ञान मे लेते हुए तुरन्त ५ लाख रुपये की राशि की स्वी.ति निषादराज भवन बनवाने के लिए कर दी इस मौके पर पंडोखर के मांझी समाज के अध्यक्ष ग्याराम वाथम , डॉ. आशाराम मांझी , पूर्व विधायक प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद मांझी आकाश बाथम सुमित कश्यप बॉबी वाथम सतीश बाथम सहित अन्य समाज बन्धु शामिल थे मांझी समाज के लोगों ने सांसद सध्यां राय द्वारा की गई पांच लाख रुपये की राशि मंजूरी पर भारी प्रसन्ता व्यक्त की हे