दतिया। कांग्रेस सेवादल के नगर अध्यक्ष इंदरग$ढ सुसेन्द्र श्रीवास्तव की दिनांक १२.०७.२०१९ को सोनागिर स्टेशन पर क्षत विक्षित अवस्था में लाश मिली थी। जिसे लेकर कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष बी.के. नामदेव ने कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत चावला को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि सुसेन्द्र श्रीवास्तव के मोबाईल न आये कॉल की डिटेल निकालवाई जाये, उनके शरीर कई धारदार हथियार से किये गये गहरे घाव व चोट के निशान एवं ऑंख में गहरा घाव था तथा चेहरा गुदा हुआ। जिसे देखकर हत्या की पुष्टि होने का संदेह हो रहा है। जिसकी जांच कराई जाने की मांग की गई है। इस अवसर पर अशोक श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी, राजेश कुमार करौठिया ब्लॉक अध्यक्ष ब$डौनी, जाकिर मंसूरी जिला सचिव, अमरीश बाल्मीक शहर अध्यक्ष, विनोद कुशवाह जिला सचिव, सुनील पांचाल जिला उपाध्यक्ष, धीरज झॉ जिला सचिव यंग, सचिन परिहार नगर अध्यक्ष यंग, जयहिन्द गौतम ब्लॉक अध्यक्ष यंग आदि उपस्थित रहे।