मुरैना । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जीवाजी गंज स्थित ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र पर गुरु पूर्णिमा का त्योहार धूमधाम से मनाया ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र के प्रभारी रेखा बहन ने बताया कि ब्रह्माकुमारी भाई बहनों ने प्रात: 8:00 से 10:00 तक मुरैना शहर के जीवाजी गंज तथा मुख्य बाजार में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई। कथा गुरु पूर्णिमा का त्योहार सत गुरु पूर्णिमा के रूप में ब्रह्माकुमारी भाई बहनों ने धूमधाम से मनाया हाथों में तख्तियां बैनर शिव ध्वज लेकर नारे लगाते हुए परमात्मा शिव का संदेश दिया रैली का समापन ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र के सभागार मैं हुआ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शिवलिंग को सजा कर ब्रह्माकुमारी भाई बहनों द्वारा उनका पूजन सतगुरु सद्गति दाता मुक्तिदाता के रूप में किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र की प्रभारी देखा बहन ने बताया कि आज दुनिया में शरीर धारी गुरुओं को पूजा जाता है जबकि वर्तमान समय गुरुओं का गुरु सतगुरु परमात्मा शिव निराकार ज्योति बिंदु परमात्मा शिव जो सद्गति दाता मुक्तिदाता के रूप में इस धरा पर अवतरित होकर सृष्टि परिवर्तन का कार्य विश्व परिवर्तन का कार्य कर रहे हैं जिनका यादगार शिवलिंग है इनकी हम पूजा करते हैं वही सच्चा सच्चा सतगुरु सच्चा सच्चा मुक्तिदाता है कार्यक्रम मैं राजस्थान से आए ब्रम्हाकुमार एडवोकेट चंद्र प्रकाश शर्मा ब्रह्मा कुमार धनराज भाई सत गुरु पूर्णिमा पर विधि विधान से शिवलिंग का पूजन का परमात्मा शिव के द्वारा कराए जा रहे परिवर्तन के कार्य के बारे में प्रकाश डाला।