भिंड: अटेर पोरसा स्टेट हाइवे स्थित शहर से लगे मिश्रनपुरा के पास ट्रैक्टर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर प्ीछे बैठा युवक उछलकर सड़क पर गिर गया। जबकि बाइक चला रहा युवक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो कगई। घटना के बाद ड्राइवर मौके से भाग गया। जानकारी के अनुसार
मुडियाखेरा निवासी शनि जाटव 19 पुत्र अशर्फीलाल जाटव सोमवार को अपने दोस्त अनूप शाक्य 18 पुत्र मकेश शाक्य निवासीी मुडियाखेरा के साथ भागमलपुरा में आयोजित भंडारे में निमंत्रण खाने के लिए गए थे। रात करीब 9.30 बजे शनि और अपूप बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। अटेर रोड पर चंदनपुरा के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि ट्रैक्टर के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही बाइक चला रहे शनि जाटव की मौके पर ही मौत हो गई।