रैली के माध्यम से महिलाओं ने दिखाई ताकत
मुरैना । अ. भा. जनवादी मदिला समिति जो देश में महिलाओं के प्रगतिशील व जनवादी आंदोलन का सबसे बड़ा संगठन है का 10 वां प्रदेश स्तरीय सम्मेलन साथी लीला श्रीवास्तव नगर मुरैना में शुरु हुआ। सम्मेलन की शुरुआत में नेहरु पार्क से रैली निकाली गई जिसमें सैकेडों की संख्या में महिला शामिल हुई। रैली एम एस रोड, गोपीनाथ की पुलिया, शिक्षा नगर होती हुई टाउन हॉल पहुंची। टाउन हॉल में नाट्य प्रस्तुतियां से और जनगीतों के साथ आमसभा का आगाज हुआ। आमसभा को संबोधित करते हुये जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय महासचिव सुश्री मरियम ढवले ने कहा कि नारियों की मुक्ति और समानता के संघर्ष को जनता के अन्य मुद्दो से जोड़कर चलाना होगा और खासतौर से उन्होने महिलाओं और बच्चियों के प्रति बढ़ती हिंसा की घटनाओं के प्रति चिंता जाहिर की। उन्होने दलितों पर जुल्म व अत्याचार की घटनाओं को रोकने के साथ- साथ राजनैतिक विद्वेषवश लगाये गये मुकदमे वापस लेने का सरकार से आग्रह किया। आमसभा को जमस की प्रदेश अध्यक्षा नीना शर्मा, महासचिव शैला शुक्ला, रीना शाक्य जिलाध्यक्ष सुमन शर्मा आदि ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ नेत्री सुश्री विद्या खंगार ने की। सभा के दौरान आवास के पट्टे, आवासहीनों को आवास, राजनैतिक मुकदमे वापस लेने की मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम व कलेक्टर के लिये प्रशासन के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित हुये सिटी मजिस्ट्रेट को संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष संध्या शैली, जिलाध्यक्ष सुमन शर्मा, रेखा पचौरी ने ज्ञापन दिया। उन्होने कार्यवाही का आश्वासन दिया।