भोपाल। राजधानी के जहॉगिराबाद थाना इलाके में किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। परेशान परिजनों ने उनकी नाबालिग बेटी के अपहरण किये जाने की आंशका जताई जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर नाबालिग कि खोजबीन शुरू कर दी है। मामले मे मिली जानकारी के अनुसार सनमान सिंह कुम्हारपूरा मे रहते है। उन्होने पुलिस को बताया कि उनकी 17 साल की बेटी रेखा अहिरवार बीती 17 जुलाई की शाम को बिना बताये घर से बाहर गई थी, जो वापस नही लौटी। परिजनों ने उसे परिचितो सहित रिश्तेदार और आसपास के इलाको मे तलाश किया लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिलने पर वो थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। लापता किशोरी के नाबालिग होने ओर परिवार वालो के संदेह के चलते थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्जकर उसकी खोजबीन के प्रयास शुरु कर दिये है।