सदस्य सुविधा समिति की बैठक में सभापति विधायक घनश्याम सिंह ने समिति के सदस्यों को दी समिति की कार्य पद्घति की जानकारी
दतिया। विधानसभा सदस्यों की सुविधाओं से संबंधित विशयों पर विचार करने तथा आदेशों पर मंत्रणा देने के लिए म.प्र.विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति द्वारा गठित की गई सदस्य सुविधा समिति की पहली बैठक बुधवार को भोपाल में समिति के सभापति सेंव$ढा विधायक घनश्याम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में समीति के सदस्य विधायक नागेन्द्र सिंह नागौद, योगेन्द्र सिंह बाबा, जगदीश देव$डा, नीरज विनोद दीक्षित, देवेन्द्र वर्मा शामिल हुए।
बैठक को संबोधित कर सभापति घनश्याम सिंह ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को समिति के कार्य व्यवहार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समीति का कार्य सदस्यों की सुख सुविधाओं, शासन के आदेशों निर्देशों के विरूद्घ सदस्यों के साथ किए गए असम्मान जनक व्यवहार एवं क्षेत्रीय विकास निधि के उपयोग आदि विशयों पर विचार करना व समीक्षा करना, अन्य राज्यों की विधानसभाओं का अध्ययन दौरा कर वहां के सदस्यों की सुविधाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त करना और राज्य की समितियों के साथ संयुक्त बैठक कर विचारों का आदान प्रदान करना आदि समिति के कार्य है। इनके अतिरिक्त समीति ऐसे मामलों में भी अपना प्रतिवेदन देगी जो विधानसभा अध्यक्ष द्वारा समय- समय पर उसे जांच के लिए संदर्भित किए जाएंगे। विधानसभा सदस्यों के कर्तव्य र्निवहन के लिए आवश्यक सुविधाओं में वृद्घि किस प्रकार की जा सकती है। इस संबंध में भी समीति अपनी अनुशंसाएं देगी। विधानसभा रेलवे आरक्षण कक्ष से गा$िडयों में आरक्षण कोटे की सुविधा में कूपन के स्थान पर कार्ड की सुविधा कराने के लिए पूर्व समिति द्वारा किए गए प्रयासों को आगे ब$डाया जाएगा।
इससे पूर्व समिति के सभापति विधायक घनश्याम सिंह ने उन्हें सदस्य सुविधा समिति का सभापति बनाए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष के प्रति आभार प्रकट कर समीति में सदस्य बनाए गए विधायकों बधाई दी।