भिंड। मेहगांव पुलिस ने गिजौर हार की बगिया से गुरुवार की दोपहर एक बजे एक युवक को बाइक से अवैध शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा है। जब्त शराब की कीमत करीब 21 हजार 490 रुपए है। मेहगांव थाना के प्रधान आरक्षक रणवीर सिंह यादव ने बताया कि कार्रवाई करते हुए उसके कब्जे से 360 क्वार्टर शराब और एक बाइक बरामद हुई। पकड़े गए युवक ने अपना नाम भूप सिंह पुत्र रामौतार सिंह जादौन निवासी भगौरा बताया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।