बिहार। नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के धानपुर गांव में शुक्रवार को ठनका गिरने से 3 बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के झुलसने की भी खबर है। इस घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, दोपहर को कई लोग खेत के पास खेल रहे थे। इसी बीच मौसम में बदलाव हुआ और देखते ही देखते बारिश होने लगी। इस पर सभी लोग अपने घर जाने लगे।
बारिश तेज होने की वजह सभी एक पेड़ के नीचे रुक गए। अचानक ठनका गिरने से 3 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गयी। कई लोग झुलस गए। इसी बीच आसपास के लोगों ने सभी को काशीचक अस्पताल पहुंचाया, जहां झुलसे लोगों का इलाज हो रहा है। इनमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतकों में मिथिलेश मांझी के दो बेटे गणेश मांझी (15 वर्ष) व छोटू मांझी (8 वर्ष), छोटे मांझी का बेटा नीतीश मांझी (12 वर्ष), चौठी मांझी का बेटा रमेश मांझी (26 वर्ष), स्व. बालेश्वर मांझी का बेटा छोटू मांझी (15 वर्ष), मुकेश मांझी का बेटा मुन्नी लाल मांझी (9 वर्ष), नंदू मांझी का बेटा मोनू मांझी (15 वर्ष) व रामाधार मांझी का बेटा प्रवेश कुमार (10 वर्ष) शामिल हैं। सभी जिले के काशीचक थाने के धानपुर गांव के महादलित टोले के रहने वाले बताये जाते हैं।