मुंबई । अपनी हटके फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ ही खुद को इंडस्ट्री में सेट कर चुके हैं। मालूम हो कि एक्टिंग से पहले ही आयुष्मान की सिंगिंग की भी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग रही है। आयुष्मान जितनी अच्छी ऐक्टिंग करते हैं, उतना ही अच्छा गाते भी हैं। गिटार और म्यूजिक के साथ तो उनके कई गाने आपने सुने होंगे। लेकिन अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जिम में ‘बेखयाली’ गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। आयुष्मान खुराना ने जिम सेशन से ब्रेक लेकर यह गाना गाया और इसका विडियो शेयर किया। इस विडियो में वह आजकल के सबसे फेमस रोमांटिक ट्रैक ‘बेखयाली’ गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। बीते दिनों आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 रिलीज हुई है। इस फिल्म में देश में फैले जाति व्यवस्था की बुराई को दिखाया गया है। इस फिल्म में आयुष्मान ने एक बार फिर बेहतरीन परफॉर्मेंस से सभी की तारीफें बटोरी हैं। हालांकि, फिल्म के रिलीज को लेकर कुछ विवाद भी हुए, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।