सौंसर । छिंदवाड़ा की ओर से अमरावती नागपुर की ओर गो तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक सप्ताह पूर्व ही लोधीखेड़ा पुलिस के द्वारा भी छिंदवाड़ा से नागपुर की ओर जा रहे हैं, सब्जी के कैरेट के नीचे गौ तस्करी पर कार्रवाई की गई थी।
गुरुवार की रात्रि गश्ती के दौरान मोहगाव हवेली पुलिस के द्वारा छिंदवाड़ा की ओर से अमरावती क़त्ल खाने जा रहे हैं, 15 भैसों से भरे आइसर गाड़ी को धर दबोचा इस दौरान गाड़ी चालक और कंडक्टर दोनों फरार हो गए। मोहगांव हवेली थाना प्रभारी सीके सिरामे ने बताया कि मोहगाव हवेली पुलिस के द्वारा रात्रि के समय में रझाड़ी पीपला मार्ग पर गस्त किया जा रहा था, मुखबिर के द्वारा छिंदवाड़ा की ओर से 15 भैस आईसर गाड़ी क्रमांक एमएच 18 आरजी 8199 में आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद में पुलिस के द्वारा नाकाबंदी करते हुए ग्राम सावगी पीपला के पास में ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा भैसों से भरी गाड़ी को पकड़ा गया। इस दौरान चालक और कंडक्टर फरार हो गया, गाड़ी में 17 भेस भर कर जा रही थी, जिसमें से 10 भैसों का परमिट था। पशु क्रुरुता अधिनियम और परमिट के शर्तों का उल्लंघन करने को लेकर मामला पंजीबद्ध किया गया है, न्यायालय में पेश किया जाएगा।