मुरैना। जिले भर में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन को लेकर पुलिस प्रशासन ने रेत माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आसन नदी के रेत का अवैध उत्खनन कर रहे। रेत माफिया झिरेंना गांव के पास काफी स्टॉक कर रेत को बेच रहे थे। पुलिस कप्तान असित यादव ने गुरूवार की रात पुलिस अमले को साथ लेकर अवैध रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार आसन नदी के पास झिरेंना गांव में अवैध रेत उत्खनन का कारोबार लंबे समय से फल फूल रहा था। प्रशासनिक कार्यवाही असुरक्षा के आभाव में नहीं हो पा रही थी लेकिन जांवाज पुलिस कप्तान को जैसे ही उसकी सूचना मिली तो उन्होंने दल बल के साथ रेत माफियाओं के कारोबार पर छापामार कार्यवाही की। जिसमें रेत उत्खनन करने वाले जेसीबी, डम्फर, ट्रॉला जप्त किए गए।
यहां अवैध रेत माफिया ने सैकड़ों ट्रॉली रोड किनारे डम्प कर रखा था जिसे वह ट्रॉलियों के माध्यम से सप्लाई कर रहा था। पुलिस कप्तान ने देर रात कार्रवाई के दौरान 10 डम्पर जब्त किये जिसमें 8 भरे और दो खाली मौके से जब्त किये हैं। रात में ही हिटेची से डम्प रेत को मिट्टी में मिलाया गया। आज सुबह भी पुलिस के वरिष्ठ अफसर, राजस्व सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और डम्प रेत को मिट्टी में मिलाने का कार्य हिटेची द्वारा किया गया। रात में पकड़े गये सभी डम्परों को पुलिस लाइन में लाकर खड़ा कर दिया गया जिस पर वन विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है। यहां बता दें कि बरसात से पहले रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत को डम्प किया जाता है जो कि बरसात के दिनों में ट्रेक्टरों के माध्यम से सप्लाई किया जाता है। पुलिस कप्तान की इस कार्रवाई के बाद से रेत माफियाओं में हड़कम्प मच गया है। वहीं कई नेताओं के फोन भी अधिकारियों पर पहुंच रहे हैं।