Tinder ने भी Google Play के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। Tinder भी ऐप स्टोर टैक्सेज के खिलाफ बढ़ते बैकलैश का हिस्सा बन गया है। इस ऐप ने एक नई डिफॉल्ट भुगतान प्रक्रिया की शुरुआत की है। ऑनलाइन डेटिंग साइट ने एक नई डिफॉल्ट भुगतान प्रक्रिया शुरू की जो Google Play को छोड़ यूजर्स को मजबूर करती है कि वो अपने क्रेडिट कार्ड के विवरण सीधे Tinder ऐप में दर्ज करें। इस बात की जानकारी मैक्वेरी विश्लेषक बेन स्कैचर की नई रिसर्च में दी गई है। अगर यूजर इस ऐप में अपने कार्ड की डिटेल्स एंटर करता है तो यह ऐप न सिर्फ उसे याद रखता है बल्कि भविष्य के ट्रांजेक्शन्स के लिए Google Play पर वापस स्वैप करने के विकल्प को भी हटा देता है।
स्कैचर ने एक इंटरव्यू में कहा में कहा, “यह एक बहुत बड़ा अंतर है। यह Google के लिए अरबों डॉलर का बिजनेस है।” आपको बता दें कि Apple और Google ने वर्ष 2008 में अपने ऐप स्टोर लॉन्च किए थे और ये जल्द ही यूजर्स के बीच लोकप्रिय हो गए। साथ ही दमदार मार्केटप्लेस के तौर पर ही जल्द ही विकसित हो गए। ये कंपनियां इनसे 30 फीसद का रेन्यू लेती हैं। एप एनी प्रोजेक्शन के मुताबिक, इनकी ऐप इकोनॉमी वर्ष 2022 तक 157 बिलियन डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद है।