नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल सफल रहा है। ट्रायल रन पर यह ट्रेन सोमवार सुबह 6 बजे नई दिल्ली स्टेशन से रवाना हुई और अंबाला स्टेशन पर पांच मिनट पहले पहुंची और चार मिनट की देरी से दोपहर 2.04 बजे कटरा पहुंची। वहीं, वापसी में वंदे भारत अपराह्न तीन बजे कटरा से रवाना हुई। रात में यह ट्रेन लुधियाना रुकेगी और मंगलवार को सुबह 11 बजे चलकर दोपहर 2.26 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। अगले माह से इसके नियमित परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली इस ट्रेन से यात्री मात्र आठ घंटे में दिल्ली से कटरा पहुंच सकेंगे।
देश में विकसित पहली टी-18 के नाम से मशहूर वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलती है। जल्द ही यह नई दिल्ली से कटरा के बीच चलने लगेगी। रास्ते में इसका तीन जगह ठहराव होगा। नई दिल्ली से चलने के बाद यह अंबाला, लुधियाना और जम्मू तवी में रुकेगी। अभी दिल्ली से कटरा के बीच का सफर लगभग 12 घंटे का है, लेकिन इस ट्रेन से यात्री महज आठ घंटे में पहुंच सकेंगे।