दिल्ली-आगरा के बीच जूम एयर की फ्लाइट 10 अगस्त से शुरू होने जा रही है। 50 सीटर फ्लाइट की शुरुआत से आगरा-दिल्ली जाना-आना सुविधाजनक हो जाएगा। ये फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी।
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम में जूम एयर द्वारा सप्ताह में तीन दिन दिल्ली-आगरा-जैसलेमर-बीकानेर-आगरा-दिल्ली के बीच फ्लाइट की शुरुआत 10 अगस्त से प्रस्तावित की है। कंपनी ने 10 अगस्त से 23 मार्च, 2020 तक के लिए फ्लाइट का स्लॉट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेजा है। फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शनिवार और रविवार को आया करेगी। पर्यटकों के लिए यह बेहतर विकल्प बनेगी। वीकेंड में आगरा आने वाले पर्यटकों की संख्या कहीं अधिक रहती
आगरा केवल दो फ्लाइट आती हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली-वाराणसी-आगरा-खजुराहो इन दिनों आगरा नहीं आ रही है। पांच अगस्त से यह फ्लाइट दोबारा आगरा आएगी। यह सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शनिवार को आती है। जबकि जयपुर-आगरा-जयपुर फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को आगरा आती है। नई फ्लाइट की शुरुआत पर्यटकों के साथ ही शहरवासियों के लिए सुगम यातायात का साधन बनेगी।