जी हां शिक्षक स्कूल में विद्यार्थी जीवन का सबसे बड़ा मार्गदर्शक होता है, पर वही शिक्षक अपने कर्तव्य पर लापरवाह करे तो विद्यार्थी जीवन का विकास कैसे होगा….
जी हाँ दरसल पूरा मामला महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक के शास.प्राथमिक शाला पलसापली की है
जहाँ के प्रधानपाठक लोकनाथ खूंटे
जो कि कभी समय पर स्कूल नही आते और अपने मन से अवकाश करा देते है जब हमारी मीडिया टीम गांव से गुजर रही थी तो देखा स्कूल का समय से पहले छुट्टी हो गया था तब जाके ग्रामीणों पालक से पता किये तो पता चला कि लोकनाथ प्रधानपाठक कभी समय पर आते नही है और समय से पहले छुट्टी दे देते है । ऐसे में क्या होगा वहां पढ़ रहे बच्चो का भविष्य का जल्द ही होगा लोकनाथ प्रधानपाठक की लापरवाही का बड़ा खुलाशा…..
बने रहिये हमारे धमाका आजतक न्यूज़ के साथ…..
छत्तीसगढ़ ब्यूरो सुनील महेश की रिपोर्ट