रायगढ़-:धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल वनपरिक्षेत्र में गणेश हाथी ने फिर एक युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है,घटना बीती रात 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ लामीखार के जंगल में अपने घर जा रहे युवक कपिलेश्वर भुइहर को गणेश हाथी ने कुचलकर मार दिया,युवक रात में अपने घर जा रहा था,तभी हाथी अचानक उसके सामने आ गया,बताया जा रहा है कि ऑपरेशन गणेश विफ़ल होने के बाद से हाथी की लोकेशन छाल वनपरिक्षेत्र के औरानारा और चुहकीमार के आसपास की मिल रही थी,लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक़ विभाग ने इस बात की मुनादी नही कराई थी,जिससे ग्रामीण संभावित खतरे से अनजान थे,बता दें कि धरमजयगढ़ वनमंडल में बीते चार दिनों में हाथियों के हमले से चार लोगों की मौत हो चुकी है।
इधर जानकारी मिल रही है कि कल रात हाटी-धरमजयगढ़ मार्ग में भी रोड पार कर रहे चार हाथियों ने बाइक सवारों को दौड़ाया,बाइक सवार अपनी बाइक छोड़ कर भागे और किसी तरह अपनी जान बचाई।
उल्लेखनीय है कि धरमजयगढ़ वनमंडल में जंगली हाथी लगातार मौत का तांडव कर रहे हैं,और विभाग पूरी तरह से हाथ में हाथ धरे बैठा है,जानमाल की सुरक्षा को लेकर वन विभाग पूरी तरह से अकर्मण्य है।