दंतेवाड़ा- एक बार फिर नक्सलियों की नापाक कारतूत देखने को मिला है. नक्सली द्वारा छुपा कर रखे प्रेशर आईईडी बम के विस्फोट होने से सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है. घटना बस्तर के मारडूम थानाक्षेत्र का है.
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सीआरपीएफ 195 बटालियन में पदस्थ जवान रोशन कुमार (23 वर्ष) अपनी ड्यूटी से पूसपाल बोदली कैम्प लौट रहा था, तभी बुधवार सुबह 6.15 बजे 700 मीटर दूर आईईडी बम ब्लास्ट हो गया. जिससे जवान शहीद हो गया. शहीद रोशन कुमार बिहार का रहने वाला है.