थाना सारंगढ़ व कनकबीरा पुलिस चौकी की संयुक्त कार्यवाही
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ थाना व कनकबीरा पुलिस चौकी को भारी मात्रा में बाहर प्रांतों से छत्तीसगढ़ में लाकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने की सूचना लगातार मिल रही थी, जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ़ श्री राजेश अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी सारंगढ़ श्री जितेन्द्र कुमार खूंटे के कुशल मार्गदर्शन में थाना सारंगढ़ पुलिस स्टॉफ द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल हुई है। मामले में दिनांक 30.07.2019 को मुखबिर के जरिए सारंगढ़ थाना को सूचना मिली कि आरोपी चंद्रमणी थुरीया पिता जगदीश थुरिया उम्र 36 वर्ष निवासी सालर बरनाहापारा चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ़ का भारी मात्रा में अवैध शराब दीगर राज्य उड़ीसा एवं मध्यप्रदेश से लाकर बिक्री करता है तथा आज वह उड़ीसा तरफ से भारी मात्रा में अवैध शराब बोलेरो वाहन में लायेगा कि सूचना पर थाना
सारंगढ़ की पुलिस टीम ग्राम मल्दा रोड में एवं चौकी कनकबीरा की पुलिस टीम सरायपाली रोड में मुस्तैदी से एम्बुस लगाकर आरोपी के आने का इंतजार कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा पुनः सूचना दिया गया की आरोपी चंद्रमणी थुरिया जंगल के भीतर तीसरे रास्ते से अवैध शराब को अपने बोलेरो में लेकर सकूनत पर पहुंच चुका है तथा सर आपको उतार रहा है की सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए थाना सारंगढ़ की पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर रेड किया जो आरोपी वाहन क्रमांक सी. जी. 04 एच. ए. 0537 से शराब उतारते रंगे हाथ मिला। उसके कब्जे से
1. खाकी रंग के 04 नग कार्टून में भरा किंगफिशर केन बियर प्रत्येक 500 एम. एल. वाली कुल 96 नग मात्रा 48 लीटर,
2. 04 सफेद रंग के कार्टून में अंग्रेजी शराब गोवा प्रत्येक 180 एम. एल. वाली काँच की शीशी में भरा कुल 192 नग मात्रा 34.56 लीटर,
3. एक खाखी रंग के कार्टून में 48 पाव देसी मदिरा प्लेन तथा 10 पाव देसी मदिरा मसाला कुल 58 नग मात्र 10.44 लीटर उन जुमला शराब 27,960 रुपये एवं
4. मेहरुन रंग का बोलेरो वाहन क्रमांक सी. जी. 04 एच. ए. 0537 कीमती 5,00000 रुपये, जुमला कीमती 5,27,960 रुपये आरोपी द्वारा पेश करने पर उसके कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा आरोपी के विरुद्ध थाना सारंगढ़ में अपराध क्रमांक 338/19 धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट दर्ज कर आरोपी को दिनांक 30.07.19 के 22:00 बजे गिरफ्तार कर आज दिनांक 31.07.19 को आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना सारंगढ़ के खाना प्रभारी श्री ए.के.खान के कुशल नेतृत्व में प्रधान आरक्षक जयराम सिदार, मोतीलाल डनसेना, भुनेश्वर पंडा एवं आरक्षक विरेंद्र भगत, पुरुषोत्तम राठौर पुष्पेंद्र जाटवर व एवं चौकी कनकबीरा के चौकी प्रभारी श्री आर. सी. पैंकरा एवं आरक्षक हीराधर नाग की सराहनीय भूमिका रही।