दंतेवाड़ा/जावंगा एजुकेशन सिटी 1 अगस्त 2019:
छत्तीसगढ़ के समस्त किसान और नागरिकों की खुशहाली के लिए छत्तीसगढ़ का पारम्परिक ‘हरेली तिहार‘ संस्कृति और साहित्यक का पहचान है। हरेली तिहार को बढ़ावा देते हुए इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग और दंतेवाड़ा ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा जी के आदेशानुसार गीदम विकास खंड अंतर्गत जावंगा में स्तिथ आस्था विद्या मंदिर में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ के
पारंपरिक खेल जैसे गेड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, बिल्लस और फुगड़ी आदि का विद्यार्थियों के बीच आयोजन किया गया। गीदम विकास खड़ सहायक शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम और जावंगा संकुल समन्वयक नितिन विश्वकर्मा ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
आस्था विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने अपने गांव व छत्तीसगढ़ के संस्कृति का पहचान देते हुए बहुत ही उत्साह और आनंद से खेल में हिस्सा लिया। ये प्रतियोगिता विद्यालय व्यायाम निर्देशक कोमल सिंह निर्मलकर के तत्वावधान में हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यालय उप प्राचार्य प्रमोद गुप्ता, शिक्षक अमुजूरी विश्वनाथ, अशिमानंद बेपारी, विकाश बैन, नाथूराम अनंत, बुनिल साहू, चंद्रमणि, चैन सिंह ने प्रतियोगिता सम्पन्न होने में अपने सहायता किया।