सारंगढ़ । स्थानीय नगर के श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल में सुयश हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के तहत रायपुर के विख्यात विशेषज्ञ चिकित्सक जो विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ है । जिनका नगर में आगमन हुआ , जिसमें डॉ गौरव त्रिपाठी हृदय रोग विशेषज्ञ , डॉक्टर निरमेश अग्रवाल मधुमेह चिकित्सक तथा डॉक्टर आर के साहू किडनी रोग विशेषज्ञ द्वारा मरीजों का जांच निशुल्क राधा कृष्ण अस्पताल सारंगढ़ में किया गया ।
रायपुर के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव त्रिपाठीके द्वारा हृदय रोग के गंभीर 19 मरीज का ईसीजी तथा इको कार्डियोग्रफी राधा कृष्ण अस्पताल में किया गया । जांच उपरांत एक मरीज की स्थिति काफी क्रिटिकल थी , जिसे रायपुर रिफर किया गया। ज्ञातव्य हो कि डॉ गौरव त्रिपाठी हृदय रोग विशेषज्ञ हैं । छाती में दर्द होना, अनियमित कोलेस्टाल, मोटापा , चलने में सांस लेने में तकलीफ और जल्दी थक जाना , चक्कर आना, घबराहट होना हृदय की अनियमित धड़कन ।
डॉ निरमेश अग्रवाल मधुमेह विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा 10 सुगर के गंभीर मरीजों का निशुल्क जांच तथा इलाज किया गया । जिसके तहत भूख ज्यादा लगना, प्यास कम लगना, मुंह सूखना, बार बार पेशाब आना, जी घबराना, थकावट , नजर में धुंधलापन, हाथ पैरों में सुन्नपन, पेशाब के रास्ते में बार बार इन्फेक्शन होना। ऐसे मरीजों की उनके द्वारा जाँच की गई ।*
*राधा कृष्ण अस्पताल में किडनी रोग के विख्यात चिकित्सक डॉ आर के साहू एमडी डीएम नेफ्रोलॉजी द्वारा किडनी के 18 मरीजों का निशुल्क जांच तथा उपचार किया गया । उन्होंने बताया कि किडनी रोग के लक्षण यह है यथा – चेहरे ,पेट और पैरों में सूजन , उल्टी लगना ,भूख कम लगना ,जल्दी थकान आना ,शरीर और पीठ के निचले हिस्से में दर्द, पेशाब में जलन एवं जोर लगाने की आवश्यकता ,पेशाब की मात्रा एवं सामान्य प्रवाह में कमी इन लक्षणों के मरीजों का निशुल्क जांच किया गया ।
अन्य विभिन्न बीमारियों का इलाज नगर के श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ शिबाशिस बेहरा गायना सर्जन, जयप्रकाश बर्मन लैप्रोस्कोपिक सर्जन , डॉ रश्मि बर्मन निश्चेतना विशेषज्ञ तथा pain management specialist, Dr dd sahu sonologist डॉ दीपक शर्मा क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट की टीम ने भी विभिन्न बीमारियों के 70 मरीजों का दिन भर इलाज किया ।
राधा कृष्ण हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. निधू साहू ने बताया कि माह के प्रथम शनिवार को रायपुर के ये सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों का आगमन राधा कृष्ण हॉस्पिटल में होता है ।