DHAMAKA AAJTAK: पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की सबसे प्रमुख महिला नेता, प्रखर प्रवक्ता सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. 67 साल की उम्र में उन्होंने ढीली में आखिरी सांस ली. कुछ घंटे पहले ही उन्हें एम्स में दाखिल कराया गया था. सुषमा स्वराज किडनी की बीमारी से जूझ रही थी. सुषमा स्वराज के निधन समेत उनकी मातृपार्टी भाजपा समेत देशभर में शोक की लहार दौड़ गयी है.