लखनऊ
*महापौर ने सभी नगर वासियों से की अपील – 15 अगस्त तक हर घर पर लहराये राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, इस बार धूम धाम से मनाये स्वतंत्रता दिवस,*
370 हटने के बाद एक राष्ट्र एक निशान का प्रकटीकरण हर भारतीय के हृदय में हो रहा है: महापौर
इस अवसर पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने कहा कि *स्वतंत्रता का अपना मूल्य होता है जो वीरो के रक्त से चुकाया जाता है, कोई भी भारतवासी हो जब भी वह कही तिरंगे को देखता है तो उसके रक्त में स्वतः ही शौर्य का प्रवाह हो जाता हैं।* महापौर ने आगे कहा कि *संगठन ने हमसे आग्रह किया है कि लखनऊ के हर चौराहे पर तिरंगा झंडा लहराने की अनुमति प्रदान की जाए मैं कहना चाहूंगी कि इस राष्ट्र कार्य मे मैं और नगर निगम हर तरह से सहयोग करेंगे।*
महापौर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री *नरेंद्र मोदी जी ने कश्मीर से धारा 370 हटा कर कश्मीर से कन्याकुमारी को एक कर दिया है*, *आज 370 हटने के बाद स्वतंत्रता दिवस से पूर्व हम सबको इसकी विशेष अनुभूति हो रही है।
इस मौके पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया सहित अतिथियों ने उपस्थित लोगो को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा वितरित किया।