राजधानी लखनऊ के थाना इंदिरा नगर क्षेत्र में तथाकथित पत्रकार मनोज कश्यप की दबंगईH
रिपोर्ट राज जयसवाल
राजधानी लखनऊ में दबंग कथाकथित पत्रकार मनोज कश्यप पहले तो फोन कर नक्शा ना पास होने की धमकी दी फिर बोला एलडीए से कार्रवाई करवा के आपका मकान तोड़वा दूगा इसके एवज में मकान मालिक श्री रामावती ने पत्रकार मनोज कश्यप से हाथ जोड़कर विनती की फिर भी पत्रकार मनोज कश्यप नाम का दबग ₹50000 की डिमांड किया रामावती के बेटे राज जयसवाल को जब इसकी जानकारी हुई तब उन्होंने अपने दोस्तों को फोन किया दोस्तों ने मनोज कश्यप को बुलाकर बातचीत की जब आशीष कुमार व शत्रुघ्न चौधरी ने इसके बाद में मनोज कश्यप से जानकारी ली तो मनोज कश्यप ने सांफ साफ₹50000 रूपये लेने की बात की इस बात से नाराज जब हमारे मित्रों ने मनोज कश्यप से बोला कि हम लोग बहुत गरीब आदमी हैं इसी तरह कर्ज लेकर के मकान बनवा रहे हैं मेरे स्थिति ठीक नहीं है मैं ₹50000 दे नहीं पाऊंगा फिर मनोज कश्यप ने मकान पर कार्रवाई कर एलडीए से तुडवाने की धमकी दी इससे परिवार के लोगों में रोष बना हुआ है पूरा मामला थाना इंदिरा नगर क्षेत्र के जरारा गांव का है जहां पर ना तो एलडीए है ना ही नगर निगम का कोई क्षेत्र है फिर भी दबंगई के दम पर मनोज कश्यप द्वारा ₹50000 की मांग की गई वही हमारे मित्रों ने आशीष द्वारा हाथ जोड़कर विनती की गई तो मनोज कश्यप द्वारा बताया गया कि थाना इंदिरा नगर में एफ आई आर दर्ज कराकर एलडीए द्वारा कार्रवाई की जाएगी जब हमारे मित्र आशीष कुमार द्वारा उनका आई कार्ड मांगा गया तो तथाकथित पत्रकार मनोज कश्यप के पास कोई आईडी कार्ड मौजूदा नहीं था इसी के उपरांत हमारे मित्र आशीष कुमार द्वारा थाना इंदिरा नगर में मनोज कश्यप के खिलाफ अवैध वसूली के तहत तहरीर दर्ज कराने की बात कही वहीं मनोज कश्यप वा उनके दो साथी रामा देवी के प्लाट से रफूचक्कर हो गए तथाकथित पत्रकार मनोज कश्यप के खिलाफ पूर्व में थाना मडियाव एवं अन्य कई थानों के अंतर्गत कई मुकदमे दर्ज है जिसकी जानकारी जब आशीष कुमार जो कि पीड़ित के मित्र है उनको पता चली तब उन्होंने मनोज कश्यप तथाकथित पत्रकार को घेरने की कोशिश की दबंग किस्म का कथा कथित पत्रकार अपने दोनों साथियों के साथ मौका पाकर मौका ए वारदात से रफूचक्कर हो गया