घरों के भौतिक क्षेत्रफल से गृहकर का सत्यापन आवश्यक
ड्रोन सर्वे तो हवा हवाई होना Jही है, लेकिन ड्रोन सर्वे करने के बाद जब नोटिस जारी होगा और गृह कर बढ़ा आएगा, तभी नगर निगम के कर्मचारी को घरों में घुसने देंगें ये गृह कर चोर ?
जरा क्षेत्रों में जाकर तो देखिये जब नगर निगम या बिजली विभाग की टीम पहुँचती है तो घरों में ताले लग जाते हैं या गेट ही नहीं खुलते, तो कैसे होगा घरों के गृहकर का भौतिक सत्यापन ?
इसका सबूत है खाली प्लॉटों पर भी लगता है गृह कर, लेकिन शहर के कितने प्लॉट मालिक आज दे रहे गृह कर और कहाँ से ढूंढें नगर निगम इन प्लॉट मालिकों को, कूड़ा घर बन गए इन खाली प्लॉट मालिकों का पता पड़ोसी भी जान-बूझ कर नहीं बताते ?????
विजय गुप्ता,
(सामाजिक कार्यकर्ता)
मोबाइल