*अपील/शिकायत*
(विभाग का नाम *लखनऊ विकास प्राधिकरण*)
(विभाग का पता। INOX शॉपिंग मॉल के पास, विपिन खंड, गोमती नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226010 )
*विषय* : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 19(1) के तहत प्रथम अपील।
महोदय,
1. मैने सूचना के अधिकार कानून, 2005 के तहत आपके विभाग के लोक सूचना अधिकारी
से निम्नलिखित सूचना उपलब्ध् कराने के लिए आवेदन किया है:
2. सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 में सूचना देने के लिए निर्धारित की गई (3 लखनऊ आवास विकास प्राधिकरण जोन 5 के सहायक अभियंता नवनीत शर्मा को कई बार शिकायत करने के बावजूद भी तकरोही में राम नरेश गुप्ता का अवैध रूप से बिना मानचित्र सुकृति कराएं कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है जिसकी जानकारी सहायक अभियंता नवनीत शर्मा को कई बार दी गई उसके बावजूद और उनकी लापरवाही के कारण बिल्डिंग का कार्य जारी है
अता आपसे निवेदन है कि सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 की धरा-19(1) के तहत इस विषय पर सुनवाई करें तथा लोक सूचना अधिकारी को मुझे सूचना प्रदान करने का आदेश दें। सूचना के अधिकार के प्रावधान के अनुसार लोक सूचना अधिकारी को मेरे द्वारा मांगी गई सारी सूचना नि:शुल्क उपलब्ध् कराने का भी आदेश दें। साथ ही, सूचना के अधिकार अधिनियम के उल्लंघन के लिए लोक सूचना अधिकारी पर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही करने का आदेश दें।
धन्यवाद
नाम : राज जयसवाल
पता : 10 आदर्श कॉलोनी तकरोही इंदिरा नगर लखनऊ 226020
दिनांक :12:8:2019
संलग्नक :
1. आवेदन की प्रति,
2. आवेदन शुल्क के रसीद की प्रति, (3)न्यूज़ चैनल में चलाई गई वीडियो की सीडी (4) सहायक अभियंता नवनीत शर्मा की कॉल रिकॉर्डिंग की सीडी (5) लखनऊ विकास प्राधिकरण महेंद्र जी की रिकॉर्डिंग सीडी