विजय गुप्ता,
(सामाजिक कार्यकर्ता)
मच्छर पी रहे खून, निगम कर्मी पी रहे तेल…
नगर निगम आये दिन किसी ना किसी कारण शिकायतों की सुर्ख़ियों में छाया रहता है, आज शाम भी इस्माइल गंज (द्वितीय) वार्ड के विमल नगर में किशोरी लाल चौराहे के पास नगर निगम की फॉगिंग वाली गाड़ी पंजीकरण संख्या UP32 KN 4205 में गाड़ी सवार नगर निगम कर्मियों राजू, देवेन्द्र एवं आकाश द्वारा जब गाड़ी से डीजल निकाला जा रहा था, तभी स्थानीय निवासियों ने तेल चोरी करने की बात पूछी और साथ ही गाड़ी एवं केन में निकाले गए तेल की वीडियो भी बना ली, स्तिथि भांपते ही केन में निकाले तेल को वहीँ छोड़कर ड्राइवर राजू, देवेन्द्र के साथ गाड़ी लेकर मौके स्थल से भाग गया, लेकिन स्थानीय लोगो ने उनके तीसरे साथी आकाश को पकड़ लिया, तत्काल गाजीपुर थाना पुलिस समेत महापौर संयुक्त भाटिया, पर्यावरण अभियन्ता पंकज भूषण को भी इस मामले की सुचना दी गयी, तत्पश्चात मौके पर पुलिस एवं नगर निगम के लिपिक रक्षित पहुंचे I
मौके पर उपस्तिथ क्षेत्रीय पूर्व पार्षद रूद्र प्रताप सिंह एवं स्थानीय निवासी विजय बहादुर सिंह, भानु अवस्थी, राजा भैया, प्रभु नाथ कुशवाह, विजय कुमार यादव एवं अन्य ने वहां निगम कर्मियों द्वारा तेल चोरी करने की पुष्टि की और आकाश को पकड़ कर विभागीय जिम्मेदारों को सूचित भी किया I
नगर निगम से पहुंचे लिपिक रक्षित ने बताया कि कल उनका विभाग इस प्रकरण की जांच कर दोषियों पर विधिक कार्यवाही करेगा I
आज की ख़ास बात यह थी कि यह गाड़ी आज इस्माइल गंज (द्वितीय) वार्ड में नहीं बल्कि शहीद भगत सिंह वार्ड में फॉगिंग के लिए रवाना की गयी थी, और सभी गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाकर नगर निगम उनकी मॉनिटरिंग का दावा भी करता है, तो यह गाड़ी दुसरे वार्ड में तेल चोरी करवाने के लिए कैसे चली गयी I
गुस्साए स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि महीनो तो इस क्षेत्र में फोगिंग की गाड़ी आती नहीं जबकि मच्छरों के प्रकोप से सभी परेशान हैं, ऊपर से नगर निगम कर्मी फॉगिंग छोड़ तेल चोरी में लिप्त हैं ?
स्थानीय निवासी, पकडे गए आकाश एवं नगर निगम लिपिक रक्षित के साथ थाना गाजीपुर तक गए, लेकिन किसी अधिकारी वर्ग के जिम्मेदार के ना पहुंचने के कारण आकाश को भी छोड़ दिया गया, वहीँ पंकज भूषण एवं रक्षित ने बताया कि मामले की कल जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी I