रिपोर्टर,, समीर नकवी
आज दिनांक 27/08/19 भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनऊ महानगर के अध्यक्ष टींकू सोनकर जी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता ने आज युवा नेता नीरज सिंह का जन्मदिन बड़ी सादगी से ,पूरे विधिविधान के साथ हनुमान सेतु मंदिर में रूद्राभिषेक, सुंदरकांड का पावन पाठ एवं प्रसाद वितरण कर के मनाया ,इस अवसर पर मा. नीरज सिंह जी की भी उपस्थिति रही, उन्होने कार्यकर्ता का धन्यवाद करते हुए मंदिर में पूजा की, मीडिया प्रभारी खुर्शीद आलम ने बताया कि सुबह से नीरज सिंह जी के आवास पर बधाई देने वालो की ताता लगा था , वो भी सभी से लगातार मिलते रहे, इस अवसर पर महामंत्री अंजनी श्रीवास्तव,दीप प्रकाश सिंह, हिमांशु राज सोनकर, पार्षद नागेंद्र सिंह, रमा शुक्ला , मुकेश सिंह मोंटी, शिवपाल सवारियां, दीपक मिश्र,संतोष राय,हर्षित दीक्षित, पृथ्वी गुपता, मोर्चा के संजय शुक्ला, हर्षशुक्ला मोनू, अभिषेक बाजपेयी, अभिषेक गुप्ता, आदि अनेकों कार्यकताओ की उपस्थिति रही।