लखनऊ I शहर में आजकल मॉर्निंग वाक करना चेन लुटेरों की वजह से अभिशाप बनती जा रही है I
थाना इंदिरा नगर के अंतर्गत शिवाजीपुरम, सेक्टर-14, इंदिरा नगर में आज सुबह करीब 07 बजे रामावती उम्र करीब 57 वर्ष कुछ और महिलाओं के साथ सुबह घूमने के पश्चात जब अपने घर के सामने लौटते हुए अकेली थी, तभी दो अज्ञात बाइक सवार पीछे से आये और पीछे बैठे बाइक सवार ने महिला को धक्का देते हुए उनकी चेन लूट कर भाग गए I
रामावती के पति राम राम शंकर सिविल कोर्ट से सेवा निवृत्त हैं, जिन्होंने तत्काल इस घटना की तहरीर इंदिरा नगर थाने को दी, पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल रही है I