सड़क धंसने से हुआ 10 फीट का गहरा गड्ढा…
राजधानी लखनऊ के गड्ढा मुक्त सड़कों के प्लान को किसकी नजर लग गई है, कि आए दिन सड़कों के धंसने की खबर आ रही है I
आज अलीगंज के कपूरथला चौराहे से करीब 100 मीटर दूरी पर मंदिर मार्ग पर मिडलैंड हॉस्पिटल के पास अचानक सड़क धंसने से 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया, गनीमत यह रही कि यहां कोई दुर्घटना नहीं घटी I
एक बार फिर सड़क के धंसने से नगर निगम की पोल खुल गई है, सड़क के धंसने का कारण अभी पता नहीं चल सका है I
सड़क के धंसने का कारण जानने के लिए जब नगर निगम के अधिशासी अभियंता मनीष अवस्थी से संपर्क साधा गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया I