मुम्बई, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में लगातार नए नए खुलेसे हो रहे है इस मामले में तीन और नाम आये है दीपिका, सारा, श्रद्धा, इन तीनो से कल और परसों एन सी बी इंटर करेंगे। पर अभी तक वह बडे नेता और पुलिस अधिकारी जिनके सहयोग व संरक्षण के विना ये सम्भव नहीं है। वह एन सी बी के सिकन्जे से दूर हैं।) यदि जाँच की दिशा सही हो रही विना दवाव रही तो इस केस मे वहुत वडे वडे नाम देश के सामने आयेगा।