MCEI कमला नगर आगरा में दिवाली पार्टी का आयोजन
पवार्ताहर : MCEI कमला नगर आगरा में दिवाली पार्टी का आयोजन हुआ जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने अलग अलग कॉम्पटीशन में भाग लिया
जैसे speech कॉम्पटीशन singing कॉम्पटीशन डान्स कॉम्पटीशन
विजेताओं को ट्रॉफ़ी दी गई इससे उनको बहुत ख़ुशी मिली और उनका मनोबल बढ़ा
बहुत समय बाद ऐसी पार्टी का आयोजन हुआ
जैसे की सबको पता है कि बहुत समय से सब कुछ थम सा गया था इस आयोजन के बाद बच्चों के अंदर उत्साह बड़ा