मुरैना। चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में संभाग स्तरीय जनसुनवाई की।
जनसुनवाई में दौरान न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मुरैना निवासी नाथूराम गुप्ता ने अपने मकान में पानी भरने की शिकायत दर्ज की, इस पर कमिश्नर ने नगर निगम आयुक्त को त्वरित कॉलोनी के पानी के निकासी करने के निर्देश दिये है।
मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह प्रजापति ने अधीक्षका श्रीमती बेटीबाई बांदिल को शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय के कन्या छात्रावास से भारमुक्त करने तथा मई, जून 2019 का वेतन दिलाने की मांग की इस पर कमिश्नर ने कहा कि इस मुद्दे पर में आज ही आदिम जाति कल्याण विभाग की संभागीय उपायुक्त श्रीमती ऊषा अजय सिंह से चर्चा करके समस्या के निदान कराने की कोशिश करूंगी। जहार सिंह का पुरा निवासी प्रकाश सिंह अर्गल ने शिकायत दर्ज कराई की दो बच्चे जिसमें सौरभ कक्षा 7 और अंकित कक्षा 8 में शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय में पढ़ते है। छात्रावास की अधीक्षका बच्चों से काम कराती थीं। इसकी शिकायत पर अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। प्रकाश सिंह अर्गल ने कहा कि मेरे द्वारा सूचना के अधिकार की जानकारी चाहने पर उपायुक्त श्रीमती ऊषा अजय सिंह ने संतोष जनक बात नहीं की है इस पर कमिश्नर ने कहा कि उपायुक्त ऊषा अजय सिंह से बात करूंगी। कि वह ऐसा बरताव नहीं करें। कमिश्नर ने प्रकाश अर्गल से कहा कि वे बच्चों को पढ़ने दें। उनकी पढ़ाई में किसी भी तरह की समस्या को पैदा नहीं करें। ज्ञानोदय बहुत की अच्छा स्कूल है। कमिश्नर ने यह भी कहा कि अगर आपको अधिकारी की बात से मानसिक प्रताड़ना हुई है तो आप सीधे थाने में एफआईआर दर्ज करा सकते है। जनसुनवाई में झुण्डपुरा निवासी विनित शर्मा ने झुण्डपुरा में बनाये गये शौचालयों की जांच कराने के लिये सूची सौपीं।
जनसुनवाई में जौरी कोतवाल तहसील अटेर जिला भिण्ड निवासी अंकित मिश्रा ने खसरे की नकल नहीं मिलने की शिकायत की इस पर कमिश्नर ने संबंधित नायब तहसीलदार को खसरे की नकल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ।
जनसुनवाई में बी.एस.एन.एल के एसडीओ अनिल कुमार शर्मा और जे.टी.ओ विशाल गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई की बी.एस.एन.एल क्वाटरों में निवास कर रहे। नायब तहसीलदार राकेश कुमार वर्मा और सुश्री रेखा कुशवाह पर 41 हजार रूपये से अधिक का हाउस रेन्ट की वसूली होना है। यह दोनों अधिकारी बी.एस.एन.एल के अधिकृत अधिकारी के बगैर आंवटन के निवास कर रहे थे। इस पर कमिश्नर ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दोनों अधिकारियों को दिये।
मेहगांव विकासखण्ड के मेहर शासकीय माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक श्री योगेन्द्र सिंह के संविलियन के मामले में कमिश्नर ने कहा कि यह मुददा शासन स्तर का है। वही से इनका निराकरण होगा।
एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि शासकीय पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास वर्तमान में प्रायवेट भवन में चल रहा है। जबकि नया छात्रावास भवन एस.ए.एफ के पास बन चुका है। लेकिन छात्रावास अभी तक शिफ्ट नहीं हुआ है। इस पर कमिश्नर ने शिकायत कर्ता को समस्या के शीघ निराकरण का आश्वासन दिया। इसी तरह कमिश्नर अन्य लोगों की भी समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के समाधान कराने का आश्वासन दिया।
ईएमएस/मोहने/18 जून 2019