शिवपुरी : जिले के बैराड़ के मोहना-पोहरी रोड पर स्थित भौराना तिराहे पर एक ट्रैक्टर ने युवक को टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विभिन्ना धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार चैतू पुत्र किशोरी यादव निवासी पिपरौदा कटाराबीते रोज बजे पैदल मोहना पोहरी रोड पर आ रहा था, तभी एक ट्रैक्टर ने उसको टक्कर मार दी, जिससे चैतू आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने इंद्रविक्रम सिंह पुत्र करन सिंह भदौरिया निवासी भौराना की रिपोर्ट पर कायमी कर ली।