मुरैना । जैन मिलन को आज सभी महिलाओं को यह बताया था कि पौधा आज नही चाहे कल लगाए पर ऐसा लगाए जो वृक्ष बन कर फल फूल सके जैसे। बरगद, आम, जामुन, पीपल ,बेलपत्र, अमरूद अनार ऐसे पौधों का चुनाव करे जो छाया दे सके पक्षियों के रहने को आसरा दे सके फल फूल दे सके जब भी आप गर्मियों की छुट्टियों में कहीं बाहर घूमने जाए ऐसे एक किसी भी वृक्ष के बीज साथ ले जाये, क्योंकि इस मौसम में बोया हुआ बीज जब वर्षा होती है तो जरूर अंकुरित होता है ज्येष्ठ, आसाढ़, सावन और भादों, ये चार महीने पौधा रोपण के लिए सही समय होता है इसमें लगाये हुए व्रक्ष को जीवन जरूर मिलता है,तो सोचिये नही नेक कार्य कीजिये जरूर आप किसी को जीवन दोगे तो ईश्वर आपके जीवन की रक्षा स्वंम करेंगे,बस इतना ही समझाना चाहती हूँ। संरक्षण भावना जैन अध्यक्ष सरिता जैन सचिव बबिता जैन कोषाध्यक्ष रजनी शशिआरती शिक्षा श्वेता बबिता पारुल सीमा सभी सदस्य उपस्थिति थे।