भिण्ड। मप्र शासन पुलिस प्रशासन के निर्देश अनुसार जिला मुख्यालय पर महिला सुरक्षा को लेकर अपराध पर अंकुश लगानी की नीति को जोर देते हुए गुरुवार को शहर कोतवाली से महिला जागरूकता रैली का आयोजन किया। जिला पुलिस अधीक्षक रुडोल्स अलवारिश नगर निरीक्षक थाना प्रभारी यातायात प्रभारी पुलिस के जवान आदि मौजूद रहे। महिला जागरूता को लेकर बेटी महिला की सुरक्षा से जुड़ी जिम्मेदारी के बारे में सभी महिलाओं बेटियों को जिला पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला जागृति अभियान की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नसीम बेगम ने कहा महिलाओं पर अत्याचार, बलात्कार, शोषण, घरेलू हिंसा, जाल साजी, मारपीट, उत्पीडऩ, फवतिया कसना, मनचले युवाओ के द्वारा उल्टे-सीधे कमेंट कसना। यह सब अब समाज में बद होना चाहिए साथ ही बेटी को सम्मान सर्वधर्म एक समान की नीति प्रदेश सरकार और राष्ट्रीय सरकार को अपनाना चाहिए। जिसके लिए महिला को पुलिस परिवार का सहियोग करना चाहिए। एसपी ने कहा कि महिलाओं व बेटियों को किसी तरह की परेशान होने पर महिला हेल्प लाइन निशुल्क नम्बर 100, बच्चियों के लिए 108 इसके साथ ही शहर और जिले से जुड़े कंट्रोल रूम नम्बर 7049120050 पर कॉल कर मदद ले सकती है।