दतिया। सिरौठिया विभाग संयोजक, अनुराग शर्मा जिला संयोजक बनने पर जिले में उत्साह का माहौल था। विद्यार्थी परिषद एवं नगर वासियों ने विशाल जुलूस निकाला और नगर वासियों ने जगह-जगह स्वागत एवं पुष्प वर्षा की। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नारों के साथ बग्गीखाना से दारूगर की पुलिया, तिगैलिया, टाउन हॉल, ब$डा बाजार, किला चौक पर समापन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पवन चतुर्वेदी, पुनित टिलवानी, मानवेन्द्र तोमर, शेखू तिवारी, अतुल बुधौलिया, संस्कार शर्मा, सुभाष दांगी, राहुल कुशवाहा, अमित पुरोहित, राहुल दुबे, कुर्णाल दुबे, धीरज योगी, आकाश मिश्रा, राधिकेश नगार्च, प्रिंस शर्मा, अजय प्रजापति, मोहित काकौरिया, अंकित शर्मा, प्रिंस रजक, अजय प्रजापति, हर्ष तलरेजा, मोहित जोशी, अंकित गुप्ता, अमित पुरोहित, राजकुमार मांझी, अनुप, अमन श्रीवास्तव, बाब गौरव, हिमांशु सोनी, सतेन्द्र भार्गव, आकाश भार्गव, मोहित राय, शोतांग त्रिवेदी, विकास योगी, कौशल पाठक, आकाश गुप्ता, आशु गुप्ता, भरत साहू, दीपक सेन, शिवम् दुबे, रोहित रजक, शेर खान, धु्रव ठाकुर, शिवम् साहू, रवि खान, आकाश रायकवार, संदीप गुर्जर, विकास दांगी, अक्षय गुप्ता, अफजल अहमद सहित समस्त कार्यकर्ताओं ने नारों के साथ विद्यार्थी परिषद का झण्डा फहराया।