शिवपुरी । जिले के सतनवाड़ा के पास स्थित पाठक होटल पर काम करने वाले मैनेजर की सड़क हादसे में मौत हो गई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार
पवन (३०) पुत्र अमरजीत शर्मा निवासी राजा की मुढेरी शिवपुरी की तरफ बाइक से आ रहा था। बिनैगा आश्रम गेट के पास एबी रोड पर सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे पवन की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है।