बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर कपूर को लेकर कुछ ज्यादा ही गंभीर हो गई हैं। इसकी वजह यही है कि आलिया और रणबीर की जोड़ी को बॉलीवुड में काफी पसंद किया जा रहा है। इस जोड़ी ने ऑनस्क्रीन से लेकर सचमुच की दुनिया में भी काफी हलचल मचा रखी है। जब कभी अवार्ड शो में एक दूसरे की तारीफ करना और फिर सार्वजनिक तौर पर प्यार का इजहार कर देना और तो और छुट्टियां भी साथ-साथ बिताना। मतलब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हर तरफ छाए हुए हैं। यहां आपको बतला दें कि कुछ दिन पहले ही इस जोड़ी ने फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग वाराणसी में पूरी की है। इस दौरान भी दोनों साथ-साथ ही नजर आए थे। अब दोनों अपना क्वालिटी टाइम साथ बिता रहे हैं। ऐसे में आलिया ने एक साक्षात्कार के दौरान रणबीर के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी खुलकर बातचीत की। आलिया ने कहा कि ‘लोग जिसे रिलेशनशिप कह रहे हैं वह दोस्ती है। मैं इस बात को पूरी ईमानदारी से कह रही हूं। यह वाकई बहुत खूबसूरत है। इस समय तो मैं आसमान और सितारों पर चल रही हूं।’ आलिया कहती हैं कि सबसे बढ़िया बात तो यह है कि हम दो लोग हैं जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ को खुलकर जी रहे हैं। वो अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और मैं भी।’ इसके साथ ही आलिया कह जाती हैं कि ‘स्थितियां ऐसी हैं कि आप हमें लगातार साथ देखेंगे, यही एक सहज रिश्ते की निशानी है। बस किसी की इस पर बुरी नजर ना लगे।’ इस तरह आलिया को भी रणबीर का साथ अच्छा लगता है, लेकिन उन्हें डर है कि कहीं किसी की बदनजर न लग जाए। इस पर लोग पूछ रहे हैं कि क्या आलिया भी जादू-टोना जैसी चीज को मानती हैं जो किसी की बुरी नजर से यूं घबराई हुई हैं। जहां तक फिल्म ब्रह्मास्त्र का सवाल है तो यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी, जिसमें आलिया और रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी मुख्य किरदार में हैं।
दिशा पाटनी का सैक्सी डांसिंग मूव्स हुआ वायरल
बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेसेस में शुमार की जाने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव नजर आती हैं। देखने में आता है कि दिशा अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस को खुश करती रहती हैं। दिशा अपनी फिटनेस को लेकर भी सु्र्खियों में रहती आई हैं। यहां आपको बतला दें कि दिशा फिल्म भारत में सलमान खान के साथ स्लो मोशन गाने पर डांस करती नजर आई हैं। इसी बीच दिशा का एक नया डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वो गजब की सैक्सी लग रही हैं। इस वीडियो को दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें दिशा जहां अपने डांसिंग मूव्स से जलवा बिखेर रही हैं तो वहीं उनके लुक को लेकर सभी वाह कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लगता है कि दिशा किसी स्टूडियो में डांस कर रही हैं। डांस करते हुए दिशा ने रेड शॉर्ट्स के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप पहना है। हॉट दिशा के पीछे उनकी कोरियोग्राफर भी डांस करती नजर आई हैं। इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए दिशा ने लिखा है, ‘चिलिंग विथ माई लवली’। वैसे आपको बतलाते चलें कि दिशा ने भारत में जबरदस्त अभिनय किया है और इस सफलता के साथ ही वो अब अपनी अपकमिंग फिल्म मलंग की शूटिंग में व्यस्त हो चुकी हैं। इस फिल्म में दिशा के साथ ही आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। मलंग के एक शूट के दौरान दिशा को चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट लेना पड़ा। बहरहाल अब वो ठीक हैं और शूटिंग के दौरान खतरनाक स्टंट करती नजर आ रही हैं।
श्रुति हासन बन गईं किलर
अमेरिकन शो ट्रेडस्टोन से श्रुति हासन एक नई मंजिल की तरह बढ़ चली हैं। दरअसल श्रुति एक ऐसी कलाकार हैं जिन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाने के बाद बॉलीवुड में अपने अभिनय से दर्शकों के दिल पर राज किया है। अब खबर यह है कि एक्ट्रेस श्रुति हासन ने हॉलीवुड की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। बताया जा रहा है कि श्रुति बहुत जल्द अमेरिकन टीवी शो ट्रेडस्टोन में नजर आएंगी। इसके साथ ही श्रुति साउथ की ऐसी पहली स्टार बनने जा रही हैं जिन्हें अमेरिकन टीवी शो में काम करने का मौका मिला है। एक साक्षात्कार के दौरान श्रुति ने इस बारे में बताते हुए कहा कि इंग्लैंड में म्यूजिक शुरू करने के साथ ही उनके मन में इंडियन एक्ट्रेस के तौर पर बहुत से सवाल भी थे। इसलिए उन्होंने यूएस और यूके में ही एजेंट हायर कर लिए थे। शो मेकर्स ने जैसे ही ऑडिशन स्क्रिप्ट दी वैसे ही शूट करना भी शुरू कर दिया। श्रुति के मुताबिक उनके रोल की शूटिंग विदेश के अलावा भारत में भी होने जा रही है। जहां तक श्रुति के रोल का सवाल है तो अमेरिकन शो ट्रेडस्टोन में श्रुति नई दिल्ली के होटल में काम करने वाली वेटरेस नीरा पटेल की भूमिका निभा रही हैं। यह किरदार एक किलर का है, जिसे श्रुति निभा रही हैं। यह एक ऐसी किलर है जो अपनी पहचान छिपाने के लिए वेटरेस का काम करती है। श्रुति बताती हैं कि शो की शूटिंग जल्द ही बुडापेस्ट में प्रारंभ की जाएगी, जिसमें एक्टर मिशेल फोर्ब्स, पेट्रिक फ्यूजिट, माइकल गेस्टन और टेस हॉब्रिच अपना किरदार निभाते नजर आएंगे। इस तरह ग्लोबल आइकन में शुमार होतीं श्रुति हासन एक्टिंग के अलावा अपनी सिंगिंग के लिए भी मशहूर हैं। सिंगिंग की वजह से उनका लंदन आना-जाना लगा रहता है।
मानसी नजर आईं ब्राइडल लुक में
छोटे पर्दे पर आने वाला सीरियल दिव्य दृष्टि से पहले मानसी श्रीवास्तव ने सीरियल इश्कबाज में भव्या प्रताप राठौड़ का किरदार निभाकर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था। यही नहीं बल्कि उन्हें सीरियल लाल इश्क, ससुराल सिमर का, रब से सोहणा इश्क और सुरवीन दुग्गल – टॉपर ऑफ़ द ईयर में शानदार रोल करते देखा गया। बहरहाल अब जो चर्चा मानसी की हो रही है वो उनके ब्राइडल लुक के कारण हो रही है। आपको बतलाते चलें कि स्टार प्लस में आने वाला सीरियल दिव्य दृष्टि काफी चर्चित है। इसमें दो जादुई शक्तियों वाली बहनों की कहानी को फिल्माया गया है, जिसे दर्शकों ने भी पसंद किया है। दर्शकों की पसंद को देखते हुए अब शो मेकर्स ने इसमें कुछ नए ट्विस्ट और टर्न्स डालने का काम किया है। सीरियल को दिलचस्प बनाए रखने के लिए अब दोनों बहनों दिव्या और दृष्टि के पीछे पिशाचिनी को लगा दिया गया है, जिससे ये दोनों बहनें अपनी जान बचाने के लिए यहां से वहां भाग रही हैं। वहीं दूसरी तरफ लावण्या, रक्षित से शादी करने को आतुर दिख रही हैं। लावण्या का मकसद रक्षित से शादी करना नहीं बल्कि उसकी जान लेना है। इससे होगा यह कि दिव्या और दृष्टि का रक्षा कवच हमेशा के लिए हट जाएगा और फिर उन्हें जान से मारने में भी आसानी होगी। लावण्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव ने अपने इसी ब्राइडल लुक को सार्वजनिक किया है, जिसे लोगों ने पसंद भी किया है। सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की गई हैं उनमें मानसी खूबसूरत लग रही हैं।