भोपाल। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के समनापुर जनपद पंचायत अतरिया क्षेत्र में पदस्थ उपयंत्री को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार उपयंत्री राजाराम पटेल को मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। अधिकारियो ने बताया की फरियादी अमर सिंह पिता अमारू सिंह धुर्वे निवासी अतरिया की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। फरियादी ने अपनी शिकायत में बताया था, कि उपयंत्री रंगमंच के अंतिम मूल्यांकन के एवज में दस हजार रुपये की मांग कर रहा था। शिकायत की शुरुआती जांच मे इसके सही पाये जाने पर लोकायुक्त ने जाल बिछाकर बिछाते हुए उपयंत्री राजाराम पटेल को रिश्वत की 10 हजार की रकम लेते हुए उसके घर में ही दबोच लिया।