भिण्ड। मिहोना क्षेत्र के सरकारी उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल में लोकायुक्त टीम ने पदस्थ बाबू को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हांथों दबोच लिया। मंगलवार को शासकीय स्कूल में पदस्थ बाबू नरेन्द्र श्रीवास्तव ने स्कूल में ही पदस्थ रहे भृत्य भोगीराम कुशवाह से पेंशन और जीपीएफ निकलवाने के लिए मांगे थे 15 हजार रुपये। मंगलवार के दोपहर 12.30 बजे लोकायुक्त की टीम ने सरकारी उमा स्कूल परिसर में भृत्य से 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए बाबू को रंगे हाथों पकड़ लिया और कार्रवाही की। लोकायुक्त डीएसपी धर्मवीर भदौरिया ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।