सबलगढ़ । मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई सबलगढ ने प्रदेश के सागर जिले के शाहगढ में पत्रकार चकेश जैन की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री के एक नाम ज्ञापन सबलगढ तहसीलदार अजय शर्मा को दिया गया। जिसमें उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार आये दिन पत्रकारों पर हो रहे हमलों से पत्रकार परेशान है जब कि मुख्यमंत्री पत्रकारों के लिए कहते है कि हम आपकी रक्षा के लिए कानून बना दिया है। निष्पक्ष खबर छापने वाले पत्रकारों के विरूद्ध भ्रष्टाचारी अधिकारी नेता, भूमाफिया, रेत माफिया चरमसीमा पर उतरकर हमले कर रहे हैं और पत्रकारों की आये दिन हत्या हो रही है। झूठे मामले भी थानों में दर्ज हो रहे है।
ऐसा ही एक मामला सागर जिले की जनपद पंचायत शाहगढ का सामने आया है जहां पत्रकारा चक्रेश जैन के ऊपर पहले तो जनपद पांचायत शाहगढ के सहायक विस्तार अधिकारी अमन चौधरी ने हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कराया फिर राजीनामा के बहाने पत्रकार को बुलाया उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया और पत्रकार पर उल्टा तत्काल मामला थाने में दर्ज कर दिया। पुलिस ने भी बिना जांच किए मामला भी दर्ज कर लिया, लेकिन हकीकत कुछ और ही थी चक्रेश पत्रकार 90 फीसदी जली हालत में दो किमी दूर पहुंचा और अपने भाई को पूरी घटना की जानकारी दी उसका भाई अस्पताल लेकर पहुंचा तो न तो डॉक्टरों ने पत्रकार को प्राथमिकता के साथ उपचार किया और न ही मौजूद पुलिस विभाग ने पत्रकार के कथन लिए। इसलिए हम सभी पत्रकार इस प्रकार की अमानवीयता की हद पार करने वाला प्रशासन पुलिस प्रशासन के सहयोग से एवं अमन चौधरी की शिकायत पत्रकार के खिलाफ तत्काल मामला कायम किया गया। इसी प्रकार अमन चौधरी उसके सहयोगियों के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज किया जाये।