शिवपुरी: जमीनी विवाद को लेकर जैनी गांव में हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में मानपुर थाना पुलिस ने पिता-पुत्र सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार जैनी निवासी बीरबल पुत्र बालाराम मीणा अपने बेटे रघुवीर और रूकमाल के साथ खेत पर हकाई-जुताई का काम कर रहा था, इसी दौरान चांटी चलाने की बात को लेकर रामचन्द माली से मुंहवाद हो गया। इसके बाद लखन, गिर्राज पुत्रगण रामचंद माली, रामचंद माली व लखन के बड़े लड़के एक राय होकर लाठी-कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में वीरबल की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में मृतक के दामाद दुल्लीचंद पुत्र कल्लाराम मीणा निवासी चरोंद की शिकायत पर आरोपितो के खिलाफ धारा ३०२, ३०७,२९४, ३४ आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मानपुर थाना प्रभारी नरेन्द्रपाल कुशवाह का कहना है कि, पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।